Uttarakhand CM पद की रेस में ये नाम शामिल, Delhi में आज होगा मंथन । Hindi News
ABP Ganga | 13 Mar 2022 08:44 AM (IST)
उत्तराखंड में भाजपा नेतृत्व नए मुखिया की तलाश में जुटा हुआ है तो वहीं समर्थकों के बीच संभावित चेहरों पर कयास भी शुरू हो गए हैं। इन कयासों में पुष्कर धामी के हाथों में फिर से कमान सौंपे जाने की बातें भी शामिल हैं। आज दिल्ली में बीजेपी इसपर मंथन करने वाली है .
#Uttarakhandnews #Pushkarsinghdhami #Hindinews