सपा को बड़ा झटका देने वाली है BJP ! प्लान तैयार, अब क्या करेंगे Akhilesh Yadav ?
ABP Ganga | 08 Feb 2023 09:21 PM (IST)
मुस्लिम वोटर को लेकर यूपी में माहौल गर्म है... भाजपा ने बीते दिनों पसमांदा सम्मेलन करवाया... जिसका असर रामपुर से लेकर आजमगढ़ तक उपचुनावों में दिखाई दिया... इस अभियान को सफल मानते हुए भाजपा ने अब नई हुंकार भर दी है... भाजपा ने 24 के चुनाव से पहले सभी जिलों में... कौमी चौपाल लगाने का प्लान तैयार किया है... वहीं दूसरी तरफ भाजपा की तैयारी सूफी सम्मेलन करने की भी है... इसके जरिये भाजपा उस वोटबैंक को अपने साथ जोड़ना चाहती है... जो लंबे वक्त से उससे दूर रहा है...