भाजपा ने यूपी में Akhilesh Yadav को जवाब देने का ब्लूप्रिंट कर लिया है तैयार! | BJP Vs SP | UP News
ABP Ganga | 16 Mar 2023 10:14 PM (IST)
अखिलेश यादव की कोशिश लोकसभा चुनाव को जाति के मोर्चे पर लाने की है. और इसके लिए कभी वो शूद्र वाली राजनीति करते हैं, तो कभी जातीय जनगणना की बात उठाते हैं. लेकिन भाजपा ने यूपी में अखिलेश को जवाब देने का ब्लूप्रिंट तैयार कर लिया है. भाजपा अब पिछड़े वर्ग के वोटर के घर-घर तक जाएगी और सरकार की उपब्धियां गिनाएगी. इसके लिए विधायकों और मंत्रियों की भी ड्यूटी लगाई गई है.