Varun Gandhi के इस फैसले को भाजपा ने Rahul Gandhi के खिलाफ हथियार बना दिया... | Congress Vs BJP
ABP Ganga | 17 Mar 2023 10:42 PM (IST)
पीलीभीत से भाजपा सांसद वरुण गांधी कई मौकों पर अपनी ही पार्टी पर सवाल खड़े कर चुके हैं. लेकिन अब वरुण गांधी ने ट्विटर के तरकश से जो तीर चलाया है, वो ना सिर्फ ये संकेत लेकर आया है कि अब उनके और भाजपा के बीच सब ठीक है. बल्कि राहुल गांधी की टेंशन बढ़ाने वाला है. दरअसल मोदी सरकार से जुड़े मुद्दे पर चर्चा के लिए ऑक्सफोर्ड यूनियन ने वरुण गांधी को निमंत्रण दिया था. जिसे वरुण गांधी ने ये कहते हुए ठुकरा दिया कि देश की चुनौतियों के बारे में चर्चा अंतर्राष्ट्रीय मंच पर अपमानजनक है. वरुण गांधी के इस फैसले को भाजपा ने राहुल गांधी के खिलाफ हथियार बना दिया है.