Biporjoy Live Update : बिपरजॉय तूफान से नुकसान इतना ज्यादा है कि हिसाब लगाना मुश्किल! | Cyclone News
ABP Ganga | 15 Jun 2023 10:47 PM (IST)
बिपरजॉय तूफान आया, तबाही लाया. समंदर से सबसे बड़ी जंग. क्योंकि अरब सागर से उठा तूफान बिपरजॉय गुजरात के तट से टकरा गया है. और तबाही मचाते हुए 150 किलोमीटर की स्पीड से आगे बढ़ रहा है. और जहां जहां से गुजर रहा सबकुछ बर्बाद करता जा रहा है. क्योकि हजारों पेड़ गिर चुके हैं मकान ढह चुके हैं. बिजली के खंबे गिर चुके हैं. नुकसान इतना ज्यादा है कि हिसाब लगाना मुश्किल हो रहा है.