Biporjoy Live Update: बिपरजॉय की 125-135 किमी प्रति घंटा रफ्तार, मुंबई से द्वारका तक तूफान का प्रहार
ABP Ganga | 15 Jun 2023 05:41 PM (IST)
बिपरजॉय तूफान ने देश के पश्चिमी छोर पर बसे शहरों के लिए संकट खड़ा कर दिया है. तेज हवानों ने लोगों को डरा दिया है. तूफान के दस्तक से ही तबाही के संकेत मिलने लगे हैं. महाराष्ट्र से गुजरात तक संकट की स्थिति है. तूफान के आने से पहले की ये तस्वीरें हैं.