बिहार विधान परिषद के नतीजों का पूरा गणित समझिए । BIHAR MLC RESULT
ABP News Bureau | 07 Apr 2022 07:06 PM (IST)
आज विधान परिषद के इस चुनाव में कई प्रयोग सफल हुए तो कई फेल.. आज के नतीजों ने बिहार विधान परिषद की तस्वीर बदली कैसे है पहले उसे समझिये.कुल 75 सीट है बिहार में विधान परिषद की जिसमें अब NDA के पास 52 हो गया है RJD के पास 11. CONGRESS के पास 4. अन्य के पास 8 सीटें हैं.