हनीट्रैप के जरिए बचने की फिराक में था गिरफ्तार PFI का संदिग्ध आतंकी
ABP News Bureau | 23 Jul 2022 07:18 AM (IST)
इसी महीने की 11 जुलाई को बिहार के फुलवारी शरीफ में PFI के ऐसे ही मॉड्यूल का भंडाफोड़ हुआ था. अब जांच एजेंसियां इसकी परतें खोल रही हैं. इससे जो पता चल रहा है वो बेहद खतरनाक है. PFI के जरिए पाकिस्तान भारत में जिहाद की साजिश रच रहा है..लेकिन उससे भी बड़ी खबर फुलवारी शरीफ से.. वहां गिरफ्तार पीएफआई के संदिग्ध आतंकी ने खुद को बचाने के लिए एक जांच अधिकारी को हनीट्रैप में फंसाने की कोशिश की.