दिनदहाड़े बालू पर सो रही नीतीश सरकार । GHANTI BAJAO FULL
ABP News Bureau | 02 Apr 2022 12:04 AM (IST)
बिहार में गंगा और सोन नदी से लाल बालू के अवैध खनन से काली कमाई का ये पहला या नया मामला नहीं है. लेकिन इस बार कुछ नया है तो वो है बालू के माफियाओं और धंधेबाजों का ये तरीका. कैसे पीपा पुल के नीचे के रास्ते को बालू माफियाओं ने तस्करी का रास्ता बना लिया है. जो पुल और उससे गुजरने वाले आम लोगों के लिए भी बेहद खतरनाक हो गया है और सबसे बड़ी बात ये सब सरकार की नाक के नीचे हो रहा है.