होली पर बिहार की राजनीति में मचा हंगामा.. नीतीश सरकार के मंत्री का दिखा लालू प्रेम ! | Mukesh Sahni
ABP News Bureau | 18 Mar 2022 08:58 AM (IST)
जब से बिहार में नीतीश कुमार की चौथी पारी का आगाज हुआ है.. पारी कई बार लड़खड़ाती हुई दिखी.. दूसरों के भरोसे चल रही सुशासन की सरकार को जब तक कोई ना कोई गिराने की धमकी देता रहता है.. एक बार फिर होली के मौके पर मुकेश सहनी के बयान से बिहार की राजनीति में हंगामा मच गया है.