पकड़े गए आतंकियों से बरामद दस्तावेज में नूपुर शर्मा का जिक्र- सूत्र
ABP News Bureau | 14 Jul 2022 03:23 PM (IST)
पटना से जो दो संदिग्ध आतंकी गिरफ्तार किए गए हैं, उन आतंकियों के पास से PFI के जो दस्तावेज मिले हैं उसके बारे में FIR में तफ्सील से लिखा है. FIR के मुताबिक मिले दस्तावेज में लिखा है कि नूपुर शर्मा के द्वारा जो हमारे धर्म पर अपशब्द बोला गया है उसका बदला लेने की जो मुहिम चली है उसमें कुल 26 लोग हैं.