समझने और समझाने की समझ में सरकार की हो रही अग्निपरीक्षा , देखिए इरफान का कार्टून
ABP News Bureau | 18 Jun 2022 10:17 AM (IST)
अग्निपथ योजना लांच करके भारी विरोध का सामना कर रही केंद्र सरकार इस समय भारी अग्निपरीक्षा से गुजर रही है. सरकार को युवाओं को समझना भी है और उनको अग्निपथ योजना समझानी भी है. इसी पर देखिए इरफान का कार्टून।