Rohtas में प्रेम प्रसंग में Double Murder, युवक ने प्रेमिका को गोली मारी | Bihar Crime News
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 25 Aug 2025 08:26 PM (IST)
बिहार के रोहतास जिले के सासाराम इलाके से एक बड़ी खबर सामने आई है। यहाँ एक युवक ने अपनी प्रेमिका को गोली मारने के बाद खुद को भी गोली मार ली। इस घटना में दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। बताया जा रहा है कि दोनों के बीच प्रेम प्रसंग था, लेकिन अलग-अलग जाति के होने के कारण शादी में अड़चनें आ रही थीं। इसी वजह से युवक ने यह खौफनाक कदम उठाया। इस घटना ने इलाके में सनसनी फैला दी है। वहीं, उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में एक दर्दनाक सड़क हादसे में नौ श्रद्धालुओं की जान चली गई, जब एक तेज रफ्तार ट्रक ने ट्रैक्टर-ट्रॉली को टक्कर मार दी। इस घटना पर मुख्यमंत्री ने शोक व्यक्त करते हुए मृतकों के परिवार को दो लाख रुपये और घायलों को पचास हजार रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है।