Bihar Election 2025: 'वोट चोरी' पर 'Hydrogen Bomb' और 'कचरा' बयान से गरमाई बिहार की सियासत
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 01 Sep 2025 05:38 PM (IST)
बिहार में राहुल गांधी की 16 दिवसीय वोटर अधिकार यात्रा पटना में समाप्त हो गई है। इसके समापन के साथ ही विपक्ष की सियासी लड़ाई अब 'कथित वोट चोरी' और 'एसआईआर' के मुद्दे पर तेज हो गई है। राहुल गांधी ने भारतीय जनता पार्टी को चेतावनी देते हुए कहा कि 'एटम बम से बड़ा हाइड्रोजन बम होता है और वो आ रहा है हाइड्रोजन बम के बाद। नरेंद्र मोदी देश को अपना चेहरा नहीं दिखा पाएंगे।' कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खर्गे ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला करते हुए दावा किया कि बीजेपी उन्हें 'कचरे की तरह फेंक देगी'। वहीं, तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार को 'नैतिक भ्रष्टाचार के भीष्म पितामह' बताया। बीजेपी ने राहुल गांधी के 'हाइड्रोजन बम' बयान पर सवाल उठाए और जेडीयू ने तेजस्वी यादव के 'बिगड़े बोल' का जवाब बिहार की जनता द्वारा चुनाव में देने की बात कही। इस यात्रा से विपक्ष को क्या हासिल हुआ और क्या 'कथित वोट चोरी' के आरोप का फायदा मिलेगा, यह सवाल बना हुआ है। बिहार की जनता के लिए पलायन, रोजगार और जंगलराज जैसे मुद्दे भी चुनावी चर्चा में हैं।