Bihar Election 2025: Rahul-Tejashwi की 'जय वीरू' यात्रा में CM पद पर 'खामोशी'!CM Face
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 24 Aug 2025 10:14 PM (IST)
बिहार में राहुल गांधी और तेजस्वी यादव की 'वोट अधिकार यात्रा' पूर्णिमा पहुंची। दोनों नेता फ़िल्म शोले के 'जय वीरू' अंदाज़ में बुलेट पर सवार होकर निकले। इस दौरान एक और महत्वपूर्ण तस्वीर सामने आई, जिसमें पप्पू यादव भी राहुल और तेजस्वी के साथ दिखे, जो पहले पटना में एक विरोध प्रदर्शन के दौरान राहुल की गाड़ी में नहीं चढ़ पाए थे। हालांकि, यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री पद के चेहरे को लेकर गठबंधन में तनाव दिखा। प्रेस कॉन्फ्रेंस में जब राहुल गांधी से बिहार में सीएम पद के उम्मीदवार को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने चुप्पी साध ली। वहीं, तेजस्वी यादव ने कुछ दिन पहले ABP न्यूज़ से बातचीत में खुद को ही सीएम चेहरा बताया था, "चेहरा तो आप ही है ना, इसमें दूसरा कौन है?" इस स्थिति पर बीजेपी तंज कस रही है, जबकि गठबंधन के सिपहसालार आपसी तालमेल की बात कर रहे हैं। यह घटनाक्रम बिहार विधानसभा चुनावों से पहले गठबंधन के भीतर की बदलती सियासी तस्वीर को दर्शाता है।