Bihar में बदलाव की बयार ? क्या Nitish Kumar होंगे राष्ट्रपति उम्मीदवार ? | भारत की बात
ABP News Bureau | 22 Feb 2022 08:17 PM (IST)
कल यूपी में चौथे चरण का चुनाव है लेकिन बड़ी सियासी खबर बिहार से आ रही है... इन सियासी हलचलों के केंद्र में हैं सीएम नीतीश कुमार. क्योंकि कयास लग रहे हैं कि नीतीश कुमार बिहार में एनडीए से अलग हो सकते हैं. यहीं नहीं कयास ये भी हैं कि नीतीश कुमार विपक्ष के राष्ट्रपति उम्मीदवार हो सकते हैं. अटकलों की ये हलचल इतनी ज्यादा है कि खुद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज जवाब देने आ गए