Filmy Gupshup: Bigg Boss OTT में Flop Urfi Javed के Bold Looks, बनीं इंटरनेट सेंसेशन
ABP Ganga | 10 Sep 2021 05:31 PM (IST)
उर्फी जावेद बिग बॉस OTT की पहली ऐसी कंटेस्टेंट हैं जो शो में भले ही फ्लॉप साबित हुईं हो लेकिन घर के बाहर आते ही उन्होंने तहलका मचा दिया। आपको बता दें कि उर्फी जावेद इंटरनेट सेंसेशन बन चुकीं हैं। उर्फी के बोल्ड और सिजलिंग लुक्स ने सोशल मीडिया का टेम्परेचर हाई कर दिया है। हर तरफ उर्फी के कपड़ों और स्टनिंग स्टाइल की चर्चा हो रही है।