IAS Mohammad Iftikharuddin केस में बड़ा खुलासा, कानपुर मंडलायुक्त आवास का है वायरल वीडियो
ABP Ganga | 28 Sep 2021 10:48 AM (IST)
कानपुर के IAS Mohammad Iftikharuddin वायरल वीडियो केस में बड़ा खुलासा सामने आया है। सूत्रों के हवाले से खबर मिली है कि ये वीडियो कानपुर मंडलायुक्त आवास का है। आपको बता दें कि इस वीडियो की जांच ADCP सोमेंद्र मीणा कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि ये मामला धर्मांतरण से जुड़ा है। खबर को विस्तार से समझने के लिए डालिए इस रिपोर्ट पर नजर।