बैंकों की बड़ी तैयारी, 2000 के नोट बदलने के लिए नहीं होगी मारामारी ! | RBI on 2000 note change rule
ABP Ganga | 22 May 2023 11:03 PM (IST)
बात 2 हजार के नोट की बैंक वापसी की. क्योंकि 2 हजार के नोट को वापस लेने की तारीख कल से शुरू होने जा रही है. जिसके लिए बैंकों ने बड़ी तैयारी की है. वहीं नोट बदलने से पहले आरबीआई के गवर्नर शक्तिकांत दास ने लोगों से अपील की है कि वो पैनिक ना करें. नोट बदलने के लिए 4 महीने का वक्त दिया है. जो सबके लिए काफी है.