Sheezan के काले कारनामों पर बड़ा खुलासा... | Tunisha Case Update | Abp Ganga Akshamya
ABP Ganga | 30 Dec 2022 08:53 PM (IST)
तुनिशा की मौत की मिस्ट्री शीजान को बेपर्दा करती जा रही है...तुनिशा पर धर्म परिवर्तन का दबाव था...शीजान उसे उर्दू सिखाता था और परिवार मुस्लिम रीति-रिवाज सिखाता था...शीजान की मां तुनिषा को दरगाह ले जाती थी....खुलासे के बाद कोर्ट ने शीजान की पुलिस कस्टडी एक दिन के लिए बढ़ा दी है...