STF की पड़ताल में Atiuqe Ahmed के मोस्ट वांटेड बेटे को लेकर बड़ा खुलासा ! | Umesh Pal Case Update
ABP Ganga | 13 Mar 2023 10:23 PM (IST)
बात प्रयागराज के उमेश पाल हत्याकांड की, जिसके 18 दिन बीत चुके हैं, लेकिन पुलिस को अब तक फरार गुनहगारों का सुराग नहीं मिल सका है. इस बीच एसटीएफ की पड़ताल में माफिया अतीक अहमद के मोस्ट वांटेड बेटे को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है. इसने जांच का रुख मोड़ दिया है. अतीक का बेटा असद अहमद..एक ऐसे व्हाट्स ग्रुप का एडमिन था जिससे 14 जिलों के अतीक के 56 करीबी जुड़े थे, लेकिन हत्याकांड से चंद घंटे पहले ही असद ने ग्रुप छोड़ दिया था.