Hapur कचहरी के बाहर शूटआउट मामले में बड़ी कार्रवाई, इंसपेक्टर कोतवाली को किया सस्पेंड
ABP Ganga | 16 Aug 2022 06:57 PM (IST)
Hapur कचहरी के बाहर शूटआउट मामले में एसपी हापुड़ दीपक भूकर ने की बड़ी कार्रवाई, इंसपेक्टर कोतवाली सोमबीर सिंह को किया सस्पेंड। इसके साथ ही कचहरी चौकी प्रभारी रमेश भी सस्पेंड। बता दें आज हापुर कोर्ट के बाहर हरियाणा से पेशी के लिए आए युवक नपर कुछ अज्ञात बदमाशों ने चलाई थी गोली।