Bhadohi : लंबे समय से सपा से जुड़े सपा नेता Hasnain Ansari ने थामा Congress का दामन| UP Nikay Chunav
ABP Ganga | 30 Apr 2023 08:32 PM (IST)
निकाय चुनाव से पहले विपक्षी दलों में भगदड़ सी स्थिति है. लंबे समय से सपा से जुड़े सपा नेता हसनैन अंसारी ने कांग्रेस का दामन थाम लिया. कांग्रेस के मंच पर सपा नेता हसनैन अंसारी उस वक्त फूट फूट कर रोने लगे. जब कांग्रेस नेता अजय राय की मौजूदगी में उन्होंने समर्थकों के साथ कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की. हसनैन अंसारी की मानें तो भदोही नगर पालिका से अध्यक्ष पद के लिए ऐन मौके पर उनकी पत्नी तरन्नुम आरा का काट दिया गया. जिससे नाराज होकर हसनैन अंसारी और उनकी पत्नी तरन्नुम आरा ने कांग्रेस का दाम थाम लिया. अब कांग्रेस ने हसनैन अंसारी की पत्नी को प्रत्याशी बना दिया है. पार्टी में शामिल कराने के बाद कांग्रेस नेता अजय राय ने सपा पर तीखा प्रहार किया.