2024 के चुनाव से पहले हार हाल में PM Modi की काट ढूंढ रहा विपक्ष! | Opposition plan on 2024 Election
ABP Ganga | 02 Jun 2023 04:36 PM (IST)
जहां एक ओर भाजपा मोदी सरकार के 9 साल का जश्न मना रही है तो वहीं विपक्ष 2024 के चुनाव से पहले हार हाल में पीएम मोदी की काट ढूंढ रहा है. 12 जून को बिहार की राजधानी पटना में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विपक्षी दलों की एक बैठक बुलाई है, जिसमें सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव समेत सभी दलों के नेता शामिल हो रहे हैं. हालांकि विपक्षी एकता को लेकर दो बार तारीखें टल चुकी हैं. पहले यह बैठक 19 मई को होनी थी। ऐसे में सवाल यह है कि क्या इस बार की बैठक में सभी दल एकसाथ आएंगे या फिर कोई नया बहाना बनाकर बैठक को टाल दिया जाएगा. और सवाल ये भी कि विपक्ष के पास 2024 के चुनाव के लिए मोदी के मुकाबले कौन सा ऐसा चेहरा है जो सरकार के 10 साल के जादुई तिलिस्म को तोड़ सके.