Varanasi: BHU का सिरदर्द बने छात्रावास, अवैध कब्जे पर तैयार हो रही रणनीति | ABP Ganga Hindi
ABP Ganga | 03 Sep 2021 12:14 PM (IST)
वाराणसी से बड़ी खबर आ रही है। वाराणसी में BHU का सिरदर्द बने छात्रावास। बताया जा रहा है कि छात्रावास में अवैध कब्जे पर तैयार हो रही रणनीति। BHU प्रशासन का दावा है कि छात्रावास में अवैध छात्र भी हैं। छात्रों से हॉस्टल खाली करने की अपील पर बढ़ी नाराजगी।