Ballia Zila Panchayat Adhyaksh: बलिया में BJP और SP कार्यकर्ता आए आमने- सामने
ABP Ganga | 03 Jul 2021 12:41 PM (IST)
Ballia Zila Panchayat Adhyaksh 2021: यूपी के बलिया से इस वक्त की बड़ी खबर आ रही है इस वक्त मतदान शुरू हो गया है, बीजेपी और समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता बलिया में आए आमने-सामने |यहां समाजवादी पार्टी के जो प्रत्याशी हैं वो समर्थकों को बस में लेकर पहुंचे और दूसरी तरफ बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने विरोध करना शुरू कर दिया, इस बीच में बीजेपी कार्यकर्ताओं से हुई पुलिस की हुई झड़प |