Baghpat : 180 स्कूली वाहनों का काम तमाम.. हो गए Black Listed.. क्या थी वजह ? Badi Khabar
ABP Ganga | 11 May 2022 11:32 AM (IST)
अनफिट स्कूली वाहनों को ठीक नहीं कराने पर परिवहन विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है। जिलेभर के 180 वाहनों को उसने ब्लैक लिस्ट कर दिया है, जबकि 40 से अधिक वाहन स्वामियों पर 15 लाख रुपये से अधिक का जुर्माना लगाया है।