Baghpat: सुबह-सुबह अजय चौधरी के फार्म हाउस पहुंची IT की 7 सदस्यीय टीम ने मारा छापा
ABP Ganga | 04 Jan 2022 01:03 PM (IST)
बागपत में बड़े बिल्डर के घर आयकर विभाग ने छापा मारा है। बिल्डर अखिलेश यादव का करीबी बताया गया है। बागपत में आयकर विभाग के अफसरों ने महरमपुर गांव में अखिलेश यादव के करीबी एक बिल्डर के आवास पर रेड डाली है। सुबह से टीम तलाशी में जुटी है।