Atique के वकील Vijay Mishra की गाड़ी हुई हादसे का शिकार, निजी गाड़ी से अतीक के काफिलें में है मौजूद । Prayagraj
ABP Ganga | 29 Mar 2023 09:02 AM (IST)
अतीक के वकील विजय मिश्रा की गाड़ी हादसे का शिकार हो गई है वही विजय निजी गाड़ी से अतीक के काफिले में मौजूद है. अतीक को सजा मिलने के बाद विजय मिश्रा ने कहा कि हम सजा के खिलाफ हाई कोर्ट में अपील करेंगे और वही हाई कोर्ट का फैसला मान्य होगा. जो एमपी-एमलए कोर्ट ने फैसला सुनाया उसका सम्मान करते है.