Atiq Ahmed shot dead : 10 सेकेंड में खत्म हो गया गोलियों से शुरू हुआ माफिया ब्रदर्स के आतंक का सफर
ABP Ganga | 16 Apr 2023 09:25 AM (IST)
केवल 10 सेकेंड में खत्म हो गया गोलियों से शुरू हुआ माफिया ब्रदर्स के आतंक का सफर. अतीक और अशरफ की हत्या के बाद पूरे प्रदेश में हाई अलर्ट. छावनी बना प्रयागराज. तीन सदस्यीय न्यायिक आयोग मामले की जांच में जुटा. आज अतीक-अशरफ के शव का पोस्टमॉर्टम होगा. आज सामने आ सकती है अतीक की फरार पत्नी शाइस्ता परवीन. प्रयागराज में हाइ अलर्ट, धारा 144 लागू. PAC और RAF की टीमों की तैनाती. संवेदनशील इलाकों में घर से बाहर ना निकलने के लिए कहा.