Bareilly जेल पंहुचे से पहले Ashraf ने दिया बड़ा बयान कहा मेरी जान को खतरा है
ABP Ganga | 29 Mar 2023 09:20 AM (IST)
अशरफ को बरेली जेल वापस ले जाया जा रहा है. वही अशरफ ने बरेली जेल पंहुचने से पहले बड़ा बयान दिया है अशरफ ने कहा कि मेरी जान को खतरा है एक बड़े विधायक ने मुझे जान से मारने की धमकी दी है दो हफ्ते बाद मेरी हत्या कर दी जाएगी. वही अशरफ का काफिला बरेली जेल पंहुच गया है और उसको बरेली जेल में सिरक्षित ले जाया गया है.