Asad Ahmed Encounter: UP STF ने छोटे डॉन का गेम ओवर कर दिया
ABP Ganga | 13 Apr 2023 11:29 PM (IST)
भारी पड़ा 48 दिन का 'अज्ञातवास'...'जूनियर डॉन' का खेल खल्लास... क्योंकि माफिया अतीक अहमद का बेटा असद जो उमेश पाल हत्याकांड का सबसे बड़ा मास्टरमाइंड था... और हत्या के बाद से फरार था उसे और उसके एक साथ गुलाम को आज यूपी एसटीएफ ने एकाउंटर में ढेर कर दिया है... जब ये खबर अतीक को मिली तो वो फूट फूटकर रोने लगा... लेकिन बड़ा सवाल ये है कि अतीक के बेटे का हिसाब तो हो गया है... अतीक और उसके फरार गुर्गों का फाइनल हिसाब कब होगा...