UP राज्य सड़क निधि प्रबंधन समिति में नए सदस्यों की हुई नियुक्ति | Hindi
ABP Ganga | 19 Apr 2022 10:55 AM (IST)
उत्तर प्रदेश राज्य सड़क निधि प्रबंधन समिति में नए सदस्यों की हुई नियुक्ति। दो सांसदों, दो विधायकों और दो जिला पंचायत अध्यक्षों को सड़क निधि प्रबंधन समिति में बनाया गया सदस्य । राज्यसभा सदस्य नीरज शेखर, झांसी के सांसद अनुराग शर्मा, शाहजहांपुर से विधायक मानवेंद्र सिंह और पडरौना से विधायक मनीष जायसवाल के अलावा जिला पंचायत अध्यक्ष उन्नाव सकुन सिंह और अमेठी जिला पंचायत अध्यक्ष राजेश अग्रहरी बनाए गए समिति के सदस्य।