Aligarh: हिंदू छात्र के साथ नया विवाद!, AMU में पढ़ना है तो बोलना होगा 'पाकिस्तान जिंदाबाद'?
ABP Ganga | 07 Oct 2022 08:40 PM (IST)
Aligarh: हिंदू छात्र के साथ नया विवाद!, AMU में पढ़ना है तो बोलना होगा 'पाकिस्तान जिंदाबाद'? अलीगढ़ल में स्थित अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में नए विवाद ने सर उठा लिया है, जहां एक हिंदू छात्र ने एक विशेष वर्ग समुदाय के छात्र पर कई गंभीर आरोप लगाए है जिसपर काफी बवाल भी मचा हुआ है। जानिए क्या है ये पूरा मामला ?