Aligarh: गणपति विसर्जन के लिए निकली BJP नेता Ruby Khan
ABP Ganga | 07 Sep 2022 10:56 AM (IST)
Aligarh: गणपति विसर्जन के लिए निकली BJP नेता Ruby Khan, बता दें बीजेपी नेता रुबी खान ने अपने घर गणपति स्थापना की थी, जिसके को लेकर मुस्लिम संगठनों ने विरोध जताते हुए रुबी खान के लिए फतवा जारी किया था,. रुबी खान ने विसर्जन के लिए सुरक्षा की मांग की थी। जिसके बाद पुलिसकर्मियों के साथ गणपति विसर्जन के लिए नरौरा घाट के रवाना हुई रुबी खान..देखिए तस्वीरें