Shivpal Yadav के लिए Akhilesh Yadav का 'फैमिली पैक' ! लिस्ट बन गई बस ऐलान बाकी ! | Baat To Chubhegi
ABP Ganga | 17 Jan 2023 10:01 PM (IST)
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव बहुत जल्द अपने चाचा शिवपाल यादव को पार्टी में बड़ी जिम्मेदारी दे सकते हैं...प्रदेश में भाजपा के खिलाफ आंदोलन को तेज करने के लिए... शिवपाल को ये जिम्मेदारी दी जाएगी.... इसके अलावा शिवपाल के बेटे आदित्य यादव को भी पार्टी में बड़ी भूमिका मिल सकती है... इन मुद्दों को लेकर सोमवार को अखिलेश यादव और शिवपाल के बीच मंथन हुआ... चर्चा ये भी है कि अति पिछड़ों और दलितों को साथ लेकर... संगठन के विस्तार पर भी दोनों में एकराय बनी.... लेकिन सबकी नजर शिवपाल की भूमिका पर है... कि अखिलेश उन्हें कौन सा रिटर्न गिफ्ट देते हैं...