Akhilesh Yadav News:अखिलेश बार-बार धर्म से जुड़ी चीजों के जिक्र के पीछे ये है कारण
ABP Ganga | 22 Mar 2023 08:42 PM (IST)
पिछले कुछ दिनों में अखिलेश बार-बार धर्म से जुड़ी चीजों का जिक्र करते दिखाई दे रहे हैं... हाल ही में जब कोलकाता में पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक हुई थी... तो उसे भी उन्होंने नवरात्र से जोड़ दिया था... अखिलेश ने कहा था कि वो कोलकाता इस वजह से पहुंचे हैं...ताकि मां दुर्गा का आशीर्वाद समाजवादी पार्टी को मिले... यानि एक तरफ जहां उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री की पहचान...धार्मिक तौर पर काफी मजबूत मानी जाती है...तो अखिलेश भी इसी मुद्दे पर उतरकर..भाजपा से सियासी टक्कर ले रहे हैं... हालांकि अखिलेश की इस राजनीति पर भाजपा ने चुभने वाला पलटवार किया है...