Azamgarh में 2024 वाला संदेश, अब क्या करेंगे Akhilesh ? | Vishleshan
ABP Ganga | 28 Jun 2022 10:29 PM (IST)
आज विश्लेषण में सबसे पहले बात आजमगढ़ फतह की इनसाइड स्टोरी की... क्योंकि उपचुनाव की जंग में सबसे ज्यादा चर्चा आजमगढ़ चुनाव की है... क्योंकि जिस जिले में 3 महीने पहले सपा ने सभी सीटें जीती थी वहां समाजवादी पार्टी हार गई...अब जानकार हार जीत के मायने निकाल रहे हैं तो कुछ इसमें पूर्वांचल का फैक्टर देख रहे हैं... क्योंकि निरहुआ, रविकिशन और मनोज तिवारी सभी भाजपा के सांसद है और तीनों पूर्वांचल से आते हैं... और जिस आजमगढ़ में चुनाव हुआ वो पूर्वांचल का एपिक सेंटर था... मतलब भाजपा ने आजमगढ़ से पूरे पूर्वांचल को संदेश दे दिया है... लेकिन सबसे बड़ा सवाल अखिलेश यादव के सामने है... जिनका सबसे बड़ा किला ढह गया है...