RLD-SP गठबंधन पर Jayant के बयान से 5 दिन पहले ही Akhilesh ने ये कन्फर्म कर दिया था
ABP Ganga | 14 Feb 2023 09:15 PM (IST)
पश्चिमी यूपी में भले ही अभी बयानों की जंग चल रही हो...लेकिन जल्द ही मैदानी लड़ाई का घमासान भी तेज होने वाला है...क्योंकि भाजपा से लेकर रालोद और सपा की तैयारी हर बूथ तक पहुंचने की है। हर वोटर के दरवाजे को खटखटाने की है। हर समर्थक को जोश से भर देने की है...ताकि जब लड़ाई का बिगुल बजे..तो पहले राउंड में ही जीत अपने नाम की जा सके।