शपथग्रहण से पहले Yogi की Gorakhpur में Holi की 6 बड़ी तस्वीरें देखिए | Hindi
ABP Ganga | 19 Mar 2022 01:04 PM (IST)
पूरा गोरखपुर आज रंगों में सराबोर है... सुबह से ही यहां रंग-गुलाल उड़ा रहे हैं... इस होलिकोत्सव में सीएम योगी आदित्यनाथ भी शामिल हुए... जहां उन्होंने समर्थकों के साथ होली खेली... हम आपको गोरखपुर में सीएम के कार्यक्रम की छह तस्वीर दिखाते हैं कि किस तरह योगी यहां कार्यक्रम में शामिल हुए... पहली तस्वीर सीएम के मंच पर पहुंचने के बाद की है जहां उनका माला पहनाकर समर्थकों ने स्वागत किया वहीं दूसरी तस्वीर योगी को पगड़ी पहनाने की है... तीसरी तस्वीर उस वक्त की है जब स्टेज पर शिव स्वरूप की योगी आदित्यनाथ ने पूजा की... इसके बाद सीएम ने रंगों के साथ होली खेली... योगी आदित्यनाथ ने फूलों से भी होली खेली... जिसके बाद शोभा यात्रा की शुरुआत हुई... इस दौरान समर्थकों जश्न देखने लायक रहा...