Umesh Pal Murder के बाद सपा विधायक पूजा पाल को जान से मारने की धामी, CM से Y सिक्योरिटी की मांग
ABP Ganga | 27 Feb 2023 09:19 AM (IST)
उमेश पाल हत्यकांड के बाद अब सपा विधायक पूजा पाल को जान से मारने की धमकी मिल रही है जसिको लेकर लखनऊ में पूजा पाल ने की सीएम योगी से मुलाकात की है। पूजा पला ने गवाहों और अपनी सुरक्षा की मांग की है। पूजा पाल ने सरकार से Y+ कैटेगिरि की मांग की है