Atiq-Ashraf Shot Dead Case के बाद कुछ लोग दोनों के महिमामंडन में जुटे!| Prayagraj | Baat To Chubhegi
ABP Ganga | 19 Apr 2023 10:54 PM (IST)
माफिया अतीक अहमद और अशरफ की हत्या के बाद कुछ लोग ऐसे भी हैं जो दोनों अपराधियों के महिमामंडन में जुटे हैं. ऐसे लोग यूपी से लेकर महाराष्ट्र तक फैले हैं. प्रयागराज में इसको लेकर विवादित बयान कांग्रेस के खेमे से आया. पार्टी के पार्षद प्रत्याशी राजकुमार सिंह ने अतीक अहमद को शहीद बता डाला. और उसके लिए भारत रत्न तक की मांग कर डाली. नगर निगम के वार्ड नंबर 43 से राजकुमार सिंह पार्टी के पार्षद उम्मीदवार हैं. तो वहीं महाराष्ट्र के बीड में अतीक को शहीद बताने वाले पोस्टर लगाए गए.