Rampur में सपा की हार के बाद Azam को लेकर क्या बातें हो रही हैं ?
ABP Ganga | 10 Dec 2022 10:48 PM (IST)
#up #upnews #uttarakhand #uttarpradesh #upbreaking क्या रामपुर की जनता पर आजम खान की पकड़ ढीली पड़ चुकी है? क्या रामपुर के रण में समाजवादी पार्टी अपना जनाधार खोती जा रही है? क्या आजम का गढ़ कहे जाने वाले रामपुर में भाजपा का पसमांदा दांव कामयाब रहा है? और क्या रामपुर के मुस्लिम मतदाताओं का मिजाज बदल रहा है....और वो भाजपा के करीब आ रहे हैं? ये सवाल पहले लोकसभा उपचुनाव और अब विधानसभा उपचुनाव में भाजपा की जीत से उठे हैं....क्योंकि रामपुर मुस्लिम बहुल विधानसभा क्षेत्र है....और माना जाता रहा है...कि यहां भाजपा की जीत की राह आसान नहीं....सियासी गलियारों में लंबे वक्त से चलती आ रही इस बहस पर उपचुनाव के नतीजों से पूर्णविराम लगा दिया है....और समाजवादी पार्टी को संदेश दिया...कि रामपुर में उसे नए सिरे से रणनीति बनानी होगी...नए समीकरण खोजने होंगे))