यूपी में 'श्रीराम' के बाद 'परशुराम' | Uttar Maange Pradesh
ABP Ganga | 07 Jan 2022 04:15 PM (IST)
आज हम बात करेंगे सियासत के उस चैप्टर की जिसके लिए पार्टियों में होड़ मची है... पार्टियां उन्हें अपना बनाने और बताने के लिए सियासी आजमाइश कर रही है... ऐसा नहीं है कि कि वो पहली बार सियासत के सेंटर में हैं... लेकिन इस बार अलग ये है कि चुनावी सीजन में दांव कुछ अलग है... बात प्रतिमा लगाने पर जा टिकी है... और प्रतिमा की ऊंचाई के बहाने वोटर की ऊंचाई का अंदाजा लगा रहे हैं... पिछले सात दिनों में जो हुआ हो वो तो यही इशारा कर रहा है... कि यूपी की रणभूमि में अब राम, कृष्ण के साथ ही परशुराम पॉलिटिक्स जारी है...