Chandra Grahan खत्म होने के कितने देर बाद खुले मंदिरों के कपाट ?
ABP Ganga | 09 Nov 2022 09:39 AM (IST)
यूं तो चांद पर ग्रहण करीब 2 घंटे तक रहा..लेकिन सूतक काल की शुरुआत 9 घंटे पहले हो गई थी. जो कि ग्रहण की समाप्ति के साथ समाप्त हुई...शाम 6:19 बजे चंद्रग्रहण समाप्त हुआ..जिसके बाद मंदिरों के कपाट खोले गए...भगवान को स्नान कराया गया. मंदिर परिसर में गंगाजल छिड़ककर शुद्ध किया गया. वहीं भक्तों ने गंगा में आस्था की डुबकी लगाई...मान्यताओं के मुताबिक ग्रहण के बाद दान की परंपरा है....