Gyanvapi Masjid Survey का 40 फीसदी काम पूरा, हिंदू पक्ष के वकील बोले- अपने पक्ष में सारे साक्ष्य
ABP Ganga | 14 May 2022 01:07 PM (IST)
Gyanvapi Masjid में तहखाने के आज 4 कमरों का सर्वे का काम पूरा हो गया है। इस बीच हिंदू पक्ष के वकील का कहना है कि सारे साक्ष्य अपने पक्ष में हैं. हिंदू पक्ष ने बताया कि आज सर्वे का 40 फीसदी काम पूरा हो गया है।