Kedarnath में हुए एवलॉन्च का वीडियो देख याद आ जाएगी 2013 की आपदा
ABP Ganga | 03 Oct 2022 09:04 AM (IST)
केदारनाथ में हुए एवलॉन्च से पर्यावरण विद चिंतित है। उनका कहना है कि ये सब केदारपुरी के आस पास की जा रही छेड़खानी का नतीजा है। जिस वजह से ग्लेशियर्स पिघल रहे हैं और वो नीचे की तरफ खिसक रहे हैं।