कहाँ खेला Sachin Tendulkar और Yuvraj ने मुकाबला ? जानें पूरी detail | ONE WORLD ONE FAMILY Match |
एबीपी लाइव | 20 Jan 2024 11:52 PM (IST)
One World One Family Cup chartiy मैच में सचिन तेंदुलकर की टीम ने युवराज सिंह की टीम को हरा दिया । इस मैच में अलग अलग देशो के 24 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया था लिया था। वन वर्ल्ड ने साउथ अफ्रीका के अल्विरो पीटरसन की मदद से लक्ष्य का पीछा करते हुए 74 रनों की शानदार पारी खेली, देखिये हमारी इस रिपोर्ट में मैच से जुड़ी सारी जानकारी और इस फ्रेंडली मैच के पीछे की वजह।