UP Yoddha के सामने होगी Haryana Steelers की चुनौती, जीत की तलाश में होंगी दोनों टीमें
एबीपी लाइव | 06 Dec 2023 06:40 PM (IST)
प्रो कबड्डी लीग में आज के दिन दूसरा मुकाबला यूपी योद्धा और हरयाणा स्टीलर्स के बीच खेला जाएगा । यूपी योद्धा इस मुकाबले में जीत हांसिल करना चाहेगी क्यूंकि यूपी की टीम को पिछले मुकाबले में U Mumba ने 34 - 31 के score line से मात दे दी थी वही Haryana Steelers की बात करे तो टीम प्रो कबड्डी लीग सीजन 10 में आज अपना पहला मुकाबला खेलेगी और टीम सीजन की शुरुवात जीत से करना चाहेगी।