U Mumba के सामने होगी Puneri Paltan की चुनौती, जीत की तलाश में होगी U Mumba की टीम
एबीपी लाइव | 08 Dec 2023 06:19 PM (IST)
प्रो कबड्डी लीग सीजन 10 में आज शाम दूसरे मुकाबले में Puneri Paltan और U Mumba की टीम आमने सामने होगी । U Mumba टीम की बात करे तो U Mumba अपना पिछला मुकाबला Gujarat Giants के खिलाफ हार कर आज mat पर उतरेगी,. वही दूसरी ओर Puneri Paltan अपना पिछला मुकाबला Jaipur Pink Panthers के खिलाफ जीत दर्ज़ करके आज मैच खेलने उतरेगी ।